The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

JEE Advanced का रिजल्ट घोषित, राजस्थान में कोटा के 4 छात्रों ने फिर टॉप-10 में बनाई जगह

कोटा (एकता): आईआईटी गुवाहाटी ने देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। खास बात यह है कि राजस्थान के कोटा जिले के छात्रों ने कमाल कर दिखाया। मीडिया सूत्रों के अनुसार परिणामों में टॉप-10 में कोटा कोचिंग के 4 छात्र शामिल हुए।


इनके नाम राघव गोयल, प्रभव खंडेलवाल, मलय केडिया और नागिरेड्डी बालाजी हैं। जिन्होंने आल इंडिया रैंक में अलग-अलग स्थान हासिल किए। जैसे ही छात्र अपने शहर कोटा पहुंचे तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। हर किसी के चेहरे पर खुशी की लहर है।


गौरतलब है कि 4 जून को दो परियों में जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की गई। रविवार यानि 18 जून को परीक्षा परिणाम जारी किया गया। राघव गोयल ने जेईई एडवांस्ड 2023 में ऑल इंडिया रैंक 04 हासिल किया। फिलहाल राघव आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद स्टार्ट अप शुरू करना चाहता है। वो चाहे पढ़ाई हो, स्पोर्ट्स हो या फिर कुछ और एक्टिविटी।

Story You May Like