The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान में बढ़ते तापमान के बीच बदला मौसम का मिजाज, 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर (एकता): राजस्थान में मौसम ने फिर करवट बदली। शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों को राहत मिली है। लोगों के चेहरे पर खुशी का उत्साह है। प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। वहीं बुधवार को कई जिलों में आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि होने और धूल भरी आंधी चली। मीडिया सूत्रों के अनुसार बुधवार को जयपुर में हल्की बारिश हुई। कई जिलों में तेज बारिश भी देखी गई।


हनुमानगढ़, नोहर, गंगानगर में ओलावृष्टि हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि अभी थोड़े दिनों तक मौसम ऐसा ही ठंडा रहेगा। जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। जयपुर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, सीकर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है। फिलहाल 28 मई तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई जा रही है। जिससे गर्मी के इस मौसम में होने वाली बारिश फसलों के लिए अच्छी बताई जा रही है। तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी। गौरतलब है कि बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से कई महिलाएं झुलस गई। 

Story You May Like