The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

अनोखा मामला: शादी समारोह में अब इन चीज़ों पर लगा प्रतिबंध, दूल्हा भी दाढ़ी बढ़ाकर बारात नहीं ला पाएगा

राजस्थान (एकता): राजस्थान में हो रही शादियों में हर रस्म, हर रिवाज अपनाया जाता है। पिछले कुछ सालों से शादियों में प्री-वेडिंग शूट सहित अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं। जिससे खर्चा भी काफी आता है। लेकिन प्रदेश के पाली में सीरवी समाज ने अब शादी समारोह में कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये सुनने में तो थोड़ा अजीब है लेकिन सच है। अब शादियों में डीजे सहित मेहंदी के आयोजन पर रोक लगाई गई है। प्री वेडिंग शूटिंग के साथ-साथ शादी से पहले लड़का-लड़की घूमने नहीं जा सकते। अब दूल्हे को भी बारात लेने से पहले दाढ़ी कटवानी होगी। वह दाढ़ी बढ़ाकर नहीं आ सकता। सीरवी समाज के पदाधिकारियों ने प्री वेडिंग शूटिंग को भारतीय संस्कृति के भी खिलाफ बताते हुए यह अहम फैसला लिया। समारोह के दौरान बढ़ते बजट पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। जिससे फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी। गौरतलब है कि कुछ सालों से शादियों में पैसा काफी खर्च हो रहा है। इसी प्रकार सभी शादियों में डीजे को बहुत ही तेज आवाज में बजाना फैशन ही बन गया है।

4


सीरवी समाज ने अब बनाए ये नियम


बता दें कि सीरवी समाज ने मांझी गांव में आयोजित बैठक में कुछ इसी प्रकार की सकारात्मक पहल की गई है। इस बैठक में फिजूलखर्ची पर रोक लगाई है। इसी के साथ दूल्हे को अब इन आयोजनों में क्लीन शेव में आना होगा। समिति के दायरे में जो गांव शामिल हैं, उन गांवों में रहने वाले समाजबंधु अपने बच्चों के विवाह में प्री वेडिंग शूट नहीं करवाएंगे।

3

Story You May Like