The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान में अनोखा मामला: 9 साल के बेटे के सामने पति-पत्नी ने फिर थामा एक-दूसरे का हाथ, रचाई शादी

चौहटन (एकता): आपने बहुत सारी शादियां देखी होगीं लेकिन यह शादी कुछ अनोखी ही है। आपने सुना होगा कि शादी के बाद अलग हुए कपल एक-दूसरे का हाथ कम ही थामते हैं लेकिन राजस्थान के चौहटन जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां 9 साल से अलग रह रहे पति-पत्नी ने फिर एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बेटे के सामने शादी की। मीडिया सूत्रों के अनुसार भाई-बहन की आटे-साटे में 10 साल पहले शादी हुई थी शादी के एक साल बाद बहन ने ससुराल में सुसाइड कर लिया था। इसके बाद गर्भवती महिला अपने मायके चली गई थी। वहां उसने बेटे को जन्म दिया।


5


इसके बाद महिला ने पति और ससुराल वालों पर दहेज का मुकदमा दर्ज करवाया। जब मामला कोर्ट पहुंचा तो पत्नी ने बेटे व खुद के भरण पोषण का दावा किया। साल 2022 में कोर्ट में डिक्री पारित हो गई, लेकिन आज लोक अदालत में सामाजिक स्तर के बाद मजिस्ट्रेट और वकीलों के समझाने पर पति-पत्नी मान गए। आखिरकार दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर 9 साल बाद एक-दूसरे का हाथ थामा। साल 2013 में उनकी शादी हुई थी। पति जसराज का कहना है कि आज एक बार फिर से 10 साल बाद कोर्ट में एक-दूसरे को माला पहनाई। अब नए सिरे से जिंदगी शुरू की है। आज वह बहुत खुश हैं।   

Story You May Like