The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

'झीलों की नगरी' उदयपुर में अब पर्यटक इन जगहों का उठाएंगे लुत्फ, महाराणा प्रताप एक्सप्रेस ने दी बड़ी सौगात

उदयपुर (एकता): राजस्थान के उदयपुर शहर को 'झीलों की नगरी' से भी पुकारा जाता है। उदयपुर भारत के रोमांटिक शहरों में से एक है। यहां सैलानियों को आकर सुकून मिलता है। क्योंकि पानी से लबालब भरी झीलें गर्मियों में भी यहां ठंडक का अहसास कराती हैं। अब यहां पर्यटकों के लिए एक और नया आयाम स्थापित किया जाएगा। मीडिया सूत्रों के अनुसार उदयपुर से महाराणा प्रताप एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 12 जून से हो चुकी है।


3


खास बात यह है कि पर्यटकों के लिए इस ट्रेन का किराया सिर्फ 25 से 50 रुपए लिया जाएगा। अब पर्यटक ट्रेन में बैठकर विशाल गुलाब बाग का लुत्फ उठा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक पहले इसी जगह अरावली एक्प्रेस ट्रेन चलती थी। साढ़े तीन साल पहले इस ट्रेन पर प्रोजेक्ट शुरू हुआ। इससे पहले इसके कई ट्रायल लिए गए फिर शुरुआत की गई। यह ट्रेन मुम्बई में बनी है।


4


बता दें कि इस ट्रेन का नाम अरावली नहीं बल्कि महाराणा प्रताप एक्सप्रेस रखा गया है। सूत्रों के अनुसार ट्रेन के 2 डिब्बों में 150 सैलानी सफर कर सकेंगे। बता दें कि यह ट्रेन ना डीजल, ना पेट्रोल सिर्फ सीएनजी से चलेगी। विदेशी पर्यटकों से 100 और 200 रुपए चार्ज लिया जाएगा। ऐतिहासिक कमल तलाई में उतरकर आप बोटिंग कर पाएंगे। यहां एक ऐसा पेड़ है जो 300 साल से ज्यादा पुराना है, उनका दीदार करने का भी मौका मिलेगा।


5

Story You May Like