The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान में भी टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का जायका, सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान

कोटा (एकता): राजस्थान में भी रसोई का बजट बिगड़ गया है। टमाटर अपने तेवर दिखा रहा है। टमाटर की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। बता दें कि टमाटर समेत हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसका कारण यह है कि बिपरजॉय तूफान और बरसात से टमाटर की फसल खराब हो गई। गर्मी और बरसात ने सबकुछ बिगाड़ कर रख दिया।


19


मीडिया सूत्रों के अनुसार प्रदेश के कोटा जिले में एक हफ्ते पहले तक 20 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर के दाम बढ़कर 60-65 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। गृहिणियों को महंगे दामों पर सब्जी की खरीदारी करनी पड़ रही है। किसानों ने कुछ महीने पहले खेती बंद कर दी है। सब्जियों के रेट टमाटर 120, धनिया 200, हरी मिर्च 80, फूलगोभी 80, पत्ता गोभी 60, मेथी 80, पालक 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।

Story You May Like