The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

इस छात्रा ने तैयार किया हैरतअंगेज चश्मा, अगर गाड़ी चलाते समय चालक को आई नींद तो...

जयपुर (एकता): राजस्थान में एक छात्रा ने हैरतअंगेज कारनामा किया है। जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। बता दें कि विज्ञान अरबतकनीकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित इंस्पायर अवार्ड के तहत सीरी विधा मंदिर पिलानी की छात्रा कौशल कृष्णन ने एक मॉडल तैयार किया। जिसमें उसने एक ऐसा चश्मा तैयार किया है जो चालकों को हादसों से बचाएगा। अगर कोई व्यक्ति को कार चलाते समय नींद की झपकी आ जाती है तो ये चश्मा उसे अलर्ट करेगा। यानि की चश्मे में से बीप की आवाज सुनाई देगी। जिससे उसकी नींद खुल जाएगी। अगर न भी आंख खुले तो धीरे-धीरे कार के ब्रेक भी लगने शुरू हो जाते हैं और गाड़ी वहीं पुर जाएगी। छात्रा ने इस मॉडल को आई ब्लींक सेंसर एंड ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम का नाम दिया है। यह छात्रा 12 मई को चित्तौड़गढ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में कौशल कृष्णन शामिल हुई। 


जानिए कैसे चश्मा बनाने का आया आइडिया


छात्रा ने बताया कि जब वह 9वीं क्लास में पढ़ती थी तो कई सड़क हादसों में लोगों की मौत की उसने खबरें देखीं। जिसके बाद उसके दिमाग में ये आइडिया। इसमें कई हादसों का कारण चालक को झपकी आना था। तब जाकर उसने यह चश्मा तैयार किया। 

Story You May Like