The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

7 साल के इस छोटू खान की गायकी दिल को छू लेगी, सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

जैसलमेर (एकता): मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। इस कहावत को सच कर दिखाया है 7 साल के छोटू खान ने। जिसकी आवाज के लाखों लोग फैन बन चुके हैं। इस नन्हे बालक ने सोशल मीडिया पर अपनी काफी पहचान बना ली है। हर कोई इसकी गायकी के मुरीद हो रहे हैं।


बता दें कि राजस्थान के जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली गांव के छोटू खान सिर्फ 7 साल का है। वह दूसरी कक्षा में पढ़ता है। इतनी छोटी सी उम्र में उसने सबको हैरान कर दिया। मीडिया सूत्रों के अनुसार छोटू खान हाथ की विभिन्न मुद्राओं में अनूठे अंदाज में सिर व हाथ हिलाते गीत गाता देख हर कोई बिना पलक झपकाए देखता ही रहता है। वह प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया में सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। छोटू खान का जन्म मिरासी मंगणयार परिवार में हुआ है। उसका गाना चाहा मारवाड़ी हो या फिर फिल्मी...। उसकी गायन शैली उस गाने को खास बना देती है।


3


दूसरी क्लास में पढ़ता है छोटू खां


बता दें कि इतनी कम उम्र में इस बच्चे के अंदर काफी हुनर भरा हुआ है। छोटू खान दूसरी कक्षा में पढ़ता है, लेकिन उसकी रुचि लोक संगीत में ही है। पढ़ने-लिखने की उम्र में उसने देश-दुनिया में अपनी पहचान बना ली। उसके पिता सतार खान और दादा गफूर खान हैं। लोक संगीत और गाना बजाने की कला उसे परिवार में विरासत में मिली है। हैरानी की बात यह है कि छोटू हिन्दी और मारवाड़ी दोनों भाषा आती हैं।


4


स्वरूप खान का फैन है छोटू खान


छोटू खान की बस एक ही इच्छा है। वह बड़ा होकर स्वरूप खां की तरह गायक बनना चाहता है। वह त्योहार हो या जागरण या फिर विवाह समारोह में भी गाता है। उसके गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। छोटू खान की आवाज में जो जादू है वह उसे काफी आगे तक पहुंचाएगा।


5

Story You May Like