The Summer News
×
Wednesday, 15 May 2024

शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की निजी होटल में राज्य स्तरीय प्रेसवार्ता आयोजित

तमन्ना बेदी


लुधियाना : शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उद्धव साहेब जी व पंजाब राज्य प्रमुख श्री योगराज शर्मा जी के दिशा निर्देशों पर शिवसेना की राज्य स्तरीय बैठक पार्टी के ज़िला प्रधान रजिंदर भाटिया,उपाध्यक्ष राकेश देम व देहाती ज़िला शिवा शर्मा की देखरेख में स्थानीय रेलवे स्टेशन के सामने एक निजी होटल में आयोजित की गई।प्रेसवार्ता में शिवसेना के राज्य प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,ट्रांसपोर्ट सेल प्रमुख मनोज टिंकु,युवा सेना प्रदेश महासचिव गौतम सूद,वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट नितिन घंड,भवानी सेना की प्रदेश महासचिव पूजा नरूला विशेष तौर पर शामिल हुए।बैठक में शिवसेना के सीनियर नेताओं ने पार्टी की मज़बूती के लिए महाराष्ट्र में हाईकमान द्वारा शुरू किए गए शिव सवांद कार्यक्रमों के तहत पंजाब में भी जल्द हाई उपरोक्त कार्यक्रम पार्टी के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा जी के नेतृत्व में शुरू होने जाने की जानकारी सभी शाखा प्रमुखों को दी।


वहीं बैठक के बाद आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,ट्रांसपोर्ट सेल प्रमुख मनोज टिंकु व युवा सेना महासचिव गौतम सूद ने बताया कि शिवसेना से निष्कासित 29 अप्रैल 2022 पटियाला हिंसा के दोषी हरीश सिंगला द्वारा झूठे षड्यंत्र के तहत पंजाब के लोगों व शिवसैनिको को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है जिसका ताज़ा प्रमाण तब सामने आया जब पार्टी से निकाले हुए हरीश सिंगला द्वारा अपनी ओर से बसंत भोला जिसे 13 जुलाई को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है उसे लुधियाना का ज़िला प्रधान बनाने की बात सामने आइ वहीं ऐसे ही कई ओर फ़र्ज़ी व नक़ली पद ओर ज़िलों में देने की बात सामने आई है जिसका शिवसेना द्वारा कड़ा विरोध किया जाता है।उपरोक्त नेताओं ने दावा करते हुए कहा कि पहले भी पंजाब का माहौल बिगाड़ने व शिवसेना की छवि धूमिल करने के षड्यंत्र के तहत पटियाला हिंसा मामले में दोषी हरीश सिंगला जो ज़मानत पर बाहर आया है शिवसेना के नाम का प्रयोग करके लोगों को ओहदे बेचकर ठगी करने की मंशा से पंजाब के शिवसैनिको को गुमराह कर रहा है जिसे किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उपरोक्त नेताओं ने पंजाब के सभी शिवसैनिकों से शिवसेना के नाम पर ठगी करने वाले असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की बात भी कही है।उपरोक्त नेताओं ने साफ़ किया कि शिवसेना में पंजाब या किसी भी ज़िले का प्रधान नियुक्त करने का अधिकार केवल शिवसेना सुप्रीमो माननीय उद्धव ठाकरे व पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा जी के पास है जबकि पार्टी से बाहर कर दिए गए लोगों के पास कोई अधिकार नहीं है।वहीं उपरोक्त नेताओं ने कहा कि शिवसेना से निष्कासित किए जा चुके व्यक्तियों द्वारा ऐसी फ़र्ज़ी नियुक्तियों के बारे में जल्द शिवसेना का एक शिष्टमंडल पंजाब पुलिस के सभी आला अधिकारियों को पत्र जारी करेगा।इस अवसर पर शिवसेना के ज़िला उप प्रधान राकेश देम,राजा नंग़्ला,युवा सेना शहरी प्रधान दीपक राणा दीपु,आइटी विंग प्रधान पीयूष जोशी,वरिष्ठ नेता योगेश बांसल व अनय उपस्थित थे।


Story You May Like