The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

बिपर+जॉय तू+फान के बीच चर्चा का विषय बनीं SP ज्येष्ठा मैत्रेयी, पिछले 24 घंटे से कर रही मॉनिटरिंग

सिरोही (एकता): राजस्थान के कई जिलों में बा#ढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। गुजरात के बाद राजस्थान में बिपर#जॉय का क#हर देखने को मिल रहा है। जिससे सिरोही जिले में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच प्रशासन लोगों को सुरक्षित करने में जुटा है।


मीडिया सूत्रों के अनुसार इस सं#कट के बीच 2 जून को सिरोही जिले में तैनात हुई एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी खुद ग्राउंड पर उतर कर पिछले 24 घंटे से मॉनिटरिंग कर रही हैं। वह अपने काम को काफी अच्छी तरह से कर रही है। जिले में पुलिस महकमे को अलर्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक 18 जून को जिला मुख्यालय पर स्थित रेन बसेरों का जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल के साथ निरीक्षण किया।


4


साल 2018 बैच की आईपीएस ज्येष्ठा मेत्रेयी को बतौर एसपी सिरोही में पहली पोस्टिंग मिली है। ज्येष्ठा 2016 में मध्यप्रदेश में डीएसपी बनीं। ज्येष्ठा का सपना अखिल भारतीय सेवा में जाना था। गौरतलब है कि इस तू#फान में राजस्थान में पिछले कई दिनों से क#हर मचाया हुआ है। बारिश से जिले में पानी भर गया है। लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

Story You May Like