The Summer News
×
Sunday, 05 May 2024

शिवसेना के ज़िला प्रधान रजिंदर सिंह भाटिया के नेतृत्व में सर्कट हाउस में आयोजित की गई बैठक,कई युवा हुए शिवसेना में शामिल

(तमन्ना बेदी)


लुधियाना :  शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय श्री उद्धव साहेब ठाकरे व पंजाब राज्य प्रमुख माननीय श्री योगराज शर्मा के दिशा निर्देशो पर पार्टी की अहम बैठक लुधियाना ज़िला प्रधान रजिंदर सिंह भाटिया, उपाध्यक्ष राकेश देम व देहाती प्रधान शिवा शर्मा के नेतृत्व में फ़िरोज़पुर रोड स्थित सर्कट हाउस में आयोजित की गई।बैठक में शिवसेना के पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,युवा सेना के प्रदेश महासचिव गौतम सूद व वरिष्ठ नेता एडवोकेट नितिन घंड विशेष तौर पर शामिल हुए।बैठक के दौरान प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा द्वारा पार्टी के राज्य प्रमुख की ओर से शिवसेना के ज़िला,शहरी व सभी विंगों के इंचार्जों को पार्टी के प्रचार प्रसार के कार्यों में तेज़ी लाने के लिए विशेष रणनीति तय की है|


वहीं बैठक के दौरान शंकर शर्मा,राधेश्याम शर्मा,कुणाल कपूर,सुरेश मिश्रा को ज़िला देहाती इकाई में शामिल किया गया जिन्हें शिवसेना के सीनियर नेताओं द्वारा भगवा पटका पहनाकर उनका स्वागत किया गया।वहीं बैठक के पश्चात आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान शहीद ए आज़म भगत सिंह के ख़िलाफ़ विवादित टिप्पणी करने के मामले में शिवसेना प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान व संगरूर से सांसद सिमरनजीत मान व उसका पुत्र ईमान सिंह मान दिमाग़ी रोगी लग रहे है जिन्हें किसी अच्छे डाक्टर से इलाज की ज़रूरत है।यहाँ यह बता दें कि पिछले दिनों सिमरनजीत मान ने शहीद भगत सिंह को आतंकवादी बताया था जिसके बाद हाल ही में उसके पुत्र ईमान सिंह ने एसजीपीसी को पत्र लिखकर सिख अजायब घर से शहीद भगत सिंह की तस्वीर हटाने का बयान सामने आया था जिसके विरोध में उतरते हुए शिवसेना प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि देश को आज़ाद करवाने में अहम रोल अदा करने वाले शहीद भगत सिंह के ख़िलाफ़ सिमरनजीत मान व उसके पुत्र ईमान सिंह मान द्वारा विवादित बयान देना असहनीय है।


उन्होंने कहा कि शिवसेना द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री व डीजीपी पंजाब से अपील कि जाती है कि देश के शहीदों का अपमान करने वाले सिमरनजीत मान व उसके पुत्र पर सख़्त से सख़्त धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज कर मिसाल क़ायम करनी चाहिए तांकी भविष्य में कोई भी ऐसा करने का दुस्साहस न कर सके।इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष अमरजीत भाटिया,युवा सेना शहरी प्रमुख दीपक राणा दीपु,आइटी विंग प्रमुख पीयूष जोशी,वार्ड प्रधान दविंदर वर्मा,वरिष्ठ नेता योगेश बांसल,मनिंदर मनी,वरुण खन्ना,शुभम शिबू,विक्की नागपाल,सन्नी वर्मा,तरुण मैनी आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।


Story You May Like