The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

हौसले को सलाम: क्रिकेट की दुनिया छोड़ UPSC एग्जाम में राजस्थान के मनोज ने किया टॉप

सीकर (एकता): कहते हैं कि मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता जरूर है। ऐसा ही कुछ राजस्थान के सीकर जिले में मनोज महरिया ने कर दिखाया। बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा परिणामों में कूदन गांव के मनोज ने पूरे देश में 628वां स्थान हासिल कर गांव के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया। मीडिया सूत्रों के अनुसार मनोज ने अपने स्वर्गवासी पिता के सपने को पूरा कर उनका नाम भी रोशन किया है।


खास बात यह है कि मनोज की खेलकूद में काफी रुचि है और वह क्रिकेट बनना चाहते थे। मनोज ने रणजी क्रिकेट भी खेला है लेकिन 2018 में उसने वह छोड़ दिया। उसके बाद उसने पूरा टाइम अपनी पढ़ाई में ही लगाया। हैरानी की बात यह है कि उसने बिना कोचिंग के सफलता प्राप्त की। परीक्षा में पहले नंबर पर आने पर उसके परिवार में खुशी का माहौल है। मनोज महरिया के आईएएस बन जाने की खुशी परिवार ही नहीं पूरे गांव में देखने को मिल रही है।

Story You May Like