The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

सचिन पायलट ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, बोले- मैं अब पीछे हटने वाला नहीं हूं...

जयपुर (एकता): राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने संघर्ष भ्रष्टाचार और नौजवानों के मुद्दे पर किया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार पायलट ने भावुक होते जनता से कहा कि मैं आपको वादा करता हूं अगर मैं किसी पद पर रहूं न रहूं, हमेशा राजस्थान के नौजवानों की सेवा से पीछे हटने वाला नहीं हूं। मैं उनकी सेवा अपनी आखिरी सांस तक करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि नौजवानों के पैरों के छालों की कसम, मैं अब पीछे हटने वाला नहीं हूं। इसके साथ ही पायलट ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वसुंधरा जी ने सरकार पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए थे। अब उस पर बारीकी से जांच होगी।


उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक चिट्ठी लिखी थी लेकिन आज तक उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सचिन ने कहा कि अब उनकी सिर्फ 3 मांगे हैं जो कभी पूरी नहीं हुई। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन मांगों को पूरा किया जाए। आरपीएससी को भंग कर पुनर्गठन करें। जिन लाखों बच्चों का पेपर लीक से आर्थिक नुकसान हुआ है उनको उचित मुआवजा दें। सीएम गहलोत ने जो आरोप लगाए थे उनकी जांच हो।


पायलट ने लोगों से कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं, इस महीने के आखिर तक यानी 15 दिन में ये तीनों मांगें मानी गई तो ठीक हैं। वरना गांधीवादी तरीके से अनशन करेंगे। हम गांव-ढाणी में पैदल चलकर आंदोलन करेंगे और जनता को न्याय दिलाएंगे। पायलट ने कहा कि हमने संघर्ष भ्रष्टाचार और नौजवानों के मुद्दे पर किया है। लेकिन 25 सितम्बर 2022 को सोनिया गांधी को जिस तरह बेइज्जत किया, उनके भेजे गए दूतों को बेइज्जत किया गया।

Story You May Like