The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

सचिन पायलट ने वीरेंद्र धाम हॉस्टल किया लांच, कहा कुछ ऐसा कि लोग हुए प्रसन्न

राजस्थान (सोनम मल्होत्रा) – मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे वीरेंद्र चौधरी की याद में बनाए गए वीरेंद्र धाम हॉस्टल  सचिन पायलट ने लांच किया। सचिन ने कहा कि मेरी यह नीति किसी नेता को  पसंद आए या नहीं, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरा संघर्ष जारी रहेगा। पायलट ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए राजनीति में अच्छे लोगों का आना जरूरी है।


इसके साथ ही बता दें कि बाड़मेर में 2.50 करोड़ की लागत से बने 200 स्टूडेंट्स के रहने की कैपेसिटी वाले वीरेंद्र धाम होस्टल का लोकार्पण और स्वर्गीय वीरेंद्र चौधरी की मूर्ति के अनावरण के मौके पर इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति में वन मंत्री हेमाराम चौधरी जैसे कुछ ही लोग हैं। अपनी कमाई को ऐसे नेक काम में खर्च कर रहे हैं। हेमाराम चौधरी जी का परिवार और उनकी पुत्री सुनीता ने यह ऐतिहासिक काम किया है, जो निश्चित तौर पर यहां के युवाओं को आशा की नई किरण जगाने का काम करेगा।


 

Story You May Like