The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध मैंगो फेस्टिवल का आगाज, आम व्यक्ति भी उठा सकता है लुत्फ

बांसवाड़ा (एकता): आपने सुना होगा कि आम को फलों का राजा कहा जाता है, क्योंकि वह एक स्वादिष्ट और भारत का राष्ट्रीय फल है। यह गर्मियों में काफी प्रचलित होता है। इसकी मीठी सुगंध और स्वाद दुनिया भर के लोगों का दिल जीत लेती है। राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध मैंगो फेस्टिवल का आगाज हुआ। राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध मैंगो फेस्टिवल का आगाज हुआ। बता दें कि यह फेस्टिवल का आयोजन बांसवाड़ा शहर के कुशलबाग मैदान पर हुआ।

16


मीडिया सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन, कृषि अनुसंधान केंद्र और उद्यान विभाग के तत्वावधान में बांसवाड़ा मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जानकारी के मुताबिक मंत्री अर्जुन बामनिया ने मैंगो फेस्टिवल का उद्घाटन किया। समारोह में काफी मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। मैंगो फेस्टिवल का समापन 11 जून को शाम 7 बजे होगा।

17


खास बात यह है कि मैंगो फेस्टिवल में अलग-अलग नस्ल के अनेक आमों को रखा गया। 3 दिवसीय आयोजन में काफी लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। कोई भी व्यक्ति इस फेस्टिवल में आकर आम का लुत्फ उठा सकता है। साथ ही वह इसकी खरीरददारी कर सकता है।


Story You May Like