The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राजस्थान गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, 100 आयुष चिकित्सालयों और औषधालयों में मिलेगी यूनानी चिकित्सा

जयपुर (एकता): राजस्थान की गहलोत सरकार ने लोगों को राहत दी है। उन्होंने प्रदेश वासियों को 100 आयुष चिकित्सालयों और औषधालयों में यूनानी चिकित्सा की सौगात दी है। मीडिया सूत्रों के अनुसार जहां 200 नए पदों की भर्ती की जाएगी।


जानकारी के मुताबिक सरकार ने परम्परागत चिकित्सा प्रणालियों के विकास और विस्तार के लिए खास फैसला लिया। इन 100 आयुष चिकित्सालयों और औषधालयों में यूनानी चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर अस्पताल में यूनानी चिकित्साधिकारी और यूनानी जूनियर नर्स और कम्पाउण्डर के 1-1 पद क्रिएट किए जाएंगे।


बताया जा रहा है कि गहलोत ने बजट साल 2023-24 में 100 आयुष चिकित्सालयों और औषधालयों में यूनानी चिकित्सा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इनके लिए 20 लाख रुपए लागत से फर्नीचर और उपकरणों की खरीद की जाएगी। इससे लोगों को फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं अलग-अलग जिलों में नए पदों की भर्ती होगी। जयपुर में 18, जोधपुर में 16, भरतपुर में 8 में चिकित्सालय और औषधालय में यूनानी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

Story You May Like