The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राजस्थान की बेटी ने 'इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार' जीतकर मां-बाप का नाम किया रोशन, बनना चाहती है RAS अफसर

पाली (एकता): कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो इंसान रुके नहीं रुकता। हिम्मत करके पसीना बहा के अपने सपनों के लिए बस लड़ता है। उसके हौसलों के आगे मुसीबतें भी छोटी लगती हैं। ऐसा ही कुछ राजस्थान के पाली जिले की रवीना भील ने कर दिखाया। उसने गरीब होने के बावजूद हार नहीं मानी और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। उसके माता-पिता मजदूरी करके अपना गुजारा चलाते हैं।


मीडिया सूत्रों के अनुसार पाली के मणिहारी गांव निवासी सुखाराम भील की बेटी रवीना भील को 12वीं में एसटी वर्ग में टॉप करने पर 'इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार' के लिए चुना। उन्होंने मेरिट के आधार पर यह अवार्ड जीता। बता दें कि बेटी ने 1 लाख रुपए का अवार्ड जीत कर पूरे गांव का नाम रोशन किया। हालांकि उसने सारा श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया। रवीना ने बताया कि एक दौर था जब उसने गरीबी के कारण 10वीं क्लास तक पढ़ाई बंद करने तक की सोच ली थी। चूंकि रवीना पढ़ाई में होशियार थी, इसलिए उसके पिता और शिक्षकों ने उसे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा। शिक्षकों ने भी उसे हौसला दिया। 


रवीना बनना चाहती है आरएएस अफसर


रवीना राजस्थान प्रशासनिक सेवा में आरएएस अफसर बनना चाहती है। रवीना की पढ़ाई का जिम्मा सुमेरपुर से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रंजू रामावत उठा रही हैं।

Story You May Like