The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राजस्थान में इस तारीख को होगी PTET की परीक्षा, 5.21 लाख अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य

बांसवाड़ा (एकता): राजस्थान में लाखों अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं। बता दें कि जयपुर जिले में 21 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 146 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। मीडिया सूत्रों के अनुसार 1494 केंद्रों पर 2 वर्षीय बीएड के लिए 3 लाख 42 हजार 873 और 4 वर्षीय बीएड के लिए 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।


जानकारी के मुताबिक पीटीईटी परीक्षा-2023 रविवार को प्रदेशभर में होगी। इस बार इस परीक्षा में थोड़ी ज्यादा सख्ती होगी। जैसे ही परीक्षा शुरू होगी स्कूल के गेट सुबह 10 बजे बंद हो जाएंगे। परीक्षार्थियों को केंद्र में इन निर्देशों का ध्यान रखना होगा।


परीक्षा में जाने से पहले परीक्षार्थी अंदर सिर्फ फोटोयुक्त पहचान पत्र, नीले या काले रंग का बॉलपेन, पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जा सकेंगे। महिलाओं के कपड़ों पर भी थोड़ी रोक है, वह आधी बांह का कुर्ता या टीशर्ट और बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर ही परीक्षा में बैठ सकेंगी।


 

Story You May Like