The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

होनहार खिलाड़ियों ने जीते gold और silver मेडल, 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में राजस्थान का नाम किया रोशन

जयपुर (एकता): राजस्थान के होनहार खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है। बता दें कि 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, चार रजत और आठ कांस्य पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। मीडिया सूत्रों के अनुसार मुक्केबाजी के अन्य मुकाबलों में जयपुर की यामिनी कंवर और उदयपुर के आमिल अली ने रजत जीते। इसके साथ ही विकास विश्नोई ने कुश्ती और कोटा की कशिश शक्तावत ने ताईक्वांडों में रजत पदक हासिल कर राजस्थान का नाम रोशन किया।


 


बता दें कि नेशनल स्कूली गेम्स में राजस्थान के खिलाड़ी पांच गोल्ड, छह सिल्वर और नौ कांस्य पदक जीत चुके हैं। भोपाल में एथलेटिक्स के तहत डिस्कस थ्रो इवेंट में चुरू के सुमित कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजगढ़, चूरू ने 57.92 मीटर तक तश्तरी फेंक स्वर्ण पदक जीता।

Story You May Like