The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

हरी नगर में हुए ट्रिपल मर्डर केस को सुलझाते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली। हरी नगर में हुए ट्रिपल मर्डर को वेस्ट जिला पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि इसमें दो आरोपी सचिन और सुजीत को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी अनिल और बाकी आरोपियों के लिए कई टीम लगातार रेड कर रही है। वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार वारदात की जानकारी मिलने के महज 6 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया। उनके अनुसार इस मामले को वेस्ट जिले की ऑपरेशन सेल और रजौरी गार्डन सबडिवीजन की टीम ने मामले को सुलझा ते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी के अनुसार हत्या की वारदात के पीछे की मुख्य वजह है कि इनकी ब्यूटी पार्लर मैं अनिल नाम का एक लड़का और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों काम करते थे। लेकिन उनके काम करने के तरीके को लेकर 10 दिन पहले चालू ने उसे काम से निकाल दिया और समीर ने उन्हें धमकी दी थी। जिस बात से अनिल इतना नाराज हुआ कि उसने हत्या की वारदात को अंजाम देने का फैसला किया। इसके लिए उसने अपने कुछ और साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और जब यह मंगलवार सुबह वारदात को अंजाम दे रहे थे। उसी वक्त नौकरानी भी घर पर पहुंच गई।


इस वजह से उन्होंने नौकरानी की भी हत्या कर दी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी घर से आईफोन और अन्य कीमती सामान भी ले गए पुलिस का दावा है कि वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर यह सुबह 8:बजे के करीब आए थे और सीसीटीवी में जल्दी बाजी में इनके भागते हुए की फुटेज भी 9: बजे के करीब देखी गई है। पुलिस का यह भी दावा है कि मुख्य आरोपी अनिल सपना के घर मैं आने से 10 मिनट पहले ही पहुंचा था। डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार शालू और नौकरानी सपना की डेड बॉडी निचली मंजिल पर पड़ी थी और उनके गले पर कट का निशान था। जबकि समीर के चेहरे और शरीर पर कई घाव के निशान थे पुलिस का यह भी दावा है कि घर में प्रवेश फ्रेंडली था, क्योंकि तीन कप चाय पर उसे जाने की भी सबूत मिले हैं फिलहाल बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में सीसीटीवी भी साम्न आय्या है जिसमे 4 आरोपी वारदात के बाद भागते नजर आ रहे हैं।

Story You May Like