The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

PM मोदी ने श्रीनाथजी मंदिर के किए दर्शन, पूजा के बाद राजस्थान में करेंगे प्रथम प्रवेश

राजस्थान – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान पहुंच चुके है। प्रधानमंत्री मोदी का काफिला नाथद्वारा पहुंचा, बता दें कि आज नरेंद्र मोदी राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचेगें और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे, बता दें कि वह 5500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। आज एक जनसभा भी होने वाली है। बता दें कि उनका सवागत बहुत ही धुमधाम से किया गया। उन पर फूलों की बारिश की जा रही है।


23


श्रीनाथजी मंदिर में पीएम ने किए दर्शन


श्रीनाथजी मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ जोड़कर भगवान के दर्शन किए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। यहां कड़ी सुरक्षा का भारी इंतजाम किया गया है। श्रीनाथजी श्रीनाथजी श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। पीएम मोदी ने भगवान के दर्शन किए और पूजा की। बता दें कि आज पूजा करने के बाद नरेंद्र मोदी राजस्थान का प्रथम प्रवेश करेंगे, जहां वह आज कई फैसले लेगें। लोगों की भीड मंदिर के बाहर खडी रह कर उनको देखना चाहती हैं और इसी के साथ वह मोदी-मोदी के नारे सहित जय श्री राम के भी नारे भी लगा रहें है।  


(सोनम मल्होत्रा) 

Story You May Like