The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राजस्थान में लोगों को एक बार फिर गर्मी से मिली राहत, इस दिन तक रहेगा मौसम खराब

राजस्थान (सोनम मल्होत्रा) – राजस्थान में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली हैं। बता दें कि एक बार फिर मौसम करफट बदलने वाला हैं। मौसम विभाग के दौरान राजस्थान में बादल गर्जने,  बारिश होने की पूरी संभावना बताई गई है। इस के साथ ही बता दें कि बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट जारी किया है। लोगों को बादल गरजने और बिजली चमकने के समट आपने घरों में ही जा फिर किसी ऐसी स्थान पर रूकने को कहा है जो कि सुरक्षित हों।


गर्मी के इस महीने में लोग ले रहे ठंड का आनंद


मई का महीने बहुत ही गर्म माना जाता हैं इस महीने में राजस्थान बहुत गर्म होता है पर इस साल 2023 में तो कमाल ही हो गया। राजस्थान जितना गर्म होता है इस साल मई में भी वह काफी ठंडा हैं। बतां दें कि 8 मई बाद मौसम गर्म होना शुरू होगा। चलिए यह तो अच्छा है कि मौसम खराब होने के कारण लोग फिलहाल गर्मी से बचे हुए हैं। प्रदेश में अप्रैल महीना भी ठंडा रहा इस के साथ ही अब मई महीना भी ठंडा है। अब तक का यह मौसम का बहुत ही बढ़ा परिवर्तन माना जा रहा है।


 


 

Story You May Like