The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

आरक्षण की मांग कर रहे अब आंदोलनकारियों की बढ़ी मुश्किलें, 40 लोगों पर FIR दर्ज

भरतपुर (एकता): राजस्थान के भरतपुर के नेशनल हाईवे-21 को जाम करने के बाद आंदोलनकारियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी सहित 40 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा NHAI भी हाईवे के नुकसान के संबंध में इसकी जांच करवा रहा है, जिससे यह साफ हो सके कि आंदोलनकारियों ने हाईवे को कितना नुकसान पहुंचाया।


बता दें कि 12% आरक्षण की मांग करते हुए 21 अप्रैल से हाईवे जमा किया गया था। इनकी सबसे पहली मांग यह थी कि मुरारी लाल सैनी सहित समाज के सभी लोगों को छोड़ दिया जाए। 25 अप्रैल को फुले आरक्षण संघर्ष समिति के लोगों की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत हुई। 


दूसरी तरफ 25 अप्रैल को आंदोलनकारी मोहन सिंह का शव पेड़ से लटका मिला। जिसके बाद समाज के लोगों ने पहली मांग रखी कि, अब मोहन सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपए, शहीद का दर्जा दिया जाए। 1 मई को आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर पहुंचा। 2 अप्रैल को आंदोलन स्थल पर धरना समाप्ति की घोषणा की।

Story You May Like