The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

सांसद हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पर कसा तंज, बोले- प्रदेश में उनका कोई क्रेज नहीं

नागौर (एकता): राजस्थान के नागौर जिले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी नेता वसुंधरा राजे पर जमकर हमला बोला है। मीडिया सूत्रों के अनुसार बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश के लोगों में अब वसुंधरा राजे का राज नहीं रहा। उनका लगाव लोगों में धीरे-धीरे कम हो रहा है। राजस्थान में बहुत कम उन्हें पसंद करने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर सांसद ने कहा कि सीएम गहलोत और वसुंधरा का गठजोड़ है, जो धीरे-धीरे लोगों को दिखाई दे रहा है।


जानकारी के मुताबिक बेनीवाल ने कहा कि आज के दौर में जनता वसुंधरा के साथ फोटो खिंचवाने में भी परहेज करती हैं। खास बात यह है कि वसुंधरा राजे ने साल 2008 में खरनाल में 11 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। लेकिन वो वादा पूरा नहीं हो पाया। 2 बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी 11 लाख रुपए देने की घोषणा बल घोषणा ही बनकर रह गई। साथ ही दोनों के गठबंधन से जुड़े सवाल पर सांसद ने कहा कि सचिन पायलट अगर-अलग पार्टी बनाते हैं, तो बीजेपी-कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए पायलट के साथ गठबंधन की राह खुली है।

Story You May Like