The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

RLP पार्टी के MP बेनीवाल ने गहलोत सरकार को लिया आड़े हाथ, बोले- महंगाई राहत कैंप सिर्फ दिखावा

राजस्थान (एकता): राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जिसके चलते सभी पार्टियां लोगों को राहत कार्य देने में लगी हुई हैं। बता दें कि हाल ही में गहलोत सरकार ने महंगाई राहत कैंप शिविर लगाया था। जोकि कई लोगों को रास नहीं आ रहा। मीडिया सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राज्य सरकार के प्रारंभ महंगाई राहत कैंपों को दिखावा बताया है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि लाभार्थियों का रिकॉर्ड सरकार के पास है, तो पंजीयन के नाम पर जनता को क्यों तंग किया जा रहा?


सांसद बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश भर में कर्मचारियों की हड़ताल के मध्य सोमवार से महंगाई राहत शिविर शुरू हो गए। ऐसे में अब सवाल उठता है कि जब सरकार के पास लाभार्थियों का रिकॉर्ड पहले से ही मौजूद है, तो अनिवार्य पंजीयन क्यों करवाया जा रहा। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार उन उपभोक्ताओं को पांच सौ रुपए में सिलेंडर दे रही हैं, जिन्हे केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना में कनेक्शन मिला है। ऐसे में सरकार चाहे तो उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर ही 500 रुपए वाली सुविधा दे सकती है।


किसानों को 2000 यूनिट बिनली प्रतिमाह फ्री देनी है तो उनका भी रिकॉर्ड सरकार के पास पहले से ही है। खाद्य सुरक्षा योजना का डाटा भी सरकार के पास है। बावजूद इसके कैंप के नाम पर सरकारी तंत्र के जरिए चुनाव में खुद को अच्छा बताने की कोशिश की जा रही है। गहलोत खुद की ब्रांडिंग करवाने की मंशा से यह सब कर रहे हैं। इतनी गर्मी में वह जनता को परेशान कर रहे हैं।

Story You May Like