The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

जाने कोन है कोलकाता की कैश क्वीन, क्यों जमा किया था पैसों का पहाड़

कोलकाता, 28 जुलाई ( शाहिद खान) पिछले 1 हफ्ते से लोगों की जुबान पर सिर्फ अर्पिता मुखर्जी का ही नाम है। कोई इन्हें कैश क्वीन कह रहा है तो कोई धन कन्या। कहे भी क्यों न मोहतरमा ने जमा कर रखा था पैसों का पहाड़। ED को अब तक अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से करीब ₹50 करोड़ रूपए मिल चुके है। साथी भारी मात्रा में सोना भी बरामद हुआ है।


सबसे पहले ईडी ने 23 जुलाई को अर्पिता के एक फ्लैट पर छापा मारा। जिसमें ईडी को करीब 21 करोड रुपए कैश मिला था। साथ ही अर्पिता के घर से करीब 60 लाख की विदेशी करेंसी, मोबाइल और ज्वेलरी भी बरामद की गई थी। जिसके बाद अर्पिता मुखर्जी को ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। ED ने बुधवार को एक बार फिर कोलकाता के आसपास 3 जगहों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित एक फ्लैट से ईडी को करीब ₹29 करोड़ कैश और 5 किलो सोना मिला। बता दें कि अर्पिता मुखर्जी पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की बेहद करीबी है। मंत्री पार्थ चटर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसलिए अब इस घोटाले के तार ममता सरकार से जुड़ रहे हैं। और माना जा रहा है कि यह सारा पैसा शिक्षक भर्ती घोटाले का है। इसको लेकर अब विरोधियों ने ममता बनर्जी को घेरना शुरू कर दिया है।


अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले कैश का आलम यह था कि ED को कैश ले जाने के लिए 10 संदूक तथा ट्रक का इंतजाम करना पड़ा। अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से मिले कैश को गिनने में ईडी को कई मशीनें लगानी पड़ी। अर्पिता ने 29 करोड रुपए अपने बाथरूम के अंदर छिपा कर रखे थे जिसे देखकर ED के अधिकारियों के भी होश उड़ गए। 500 और 2000 रुपए के नोटों से 20 20 लाख और 50 50 लाख के बंडल बनाए गए थे।


ईडी की इस कार्रवाई के बाद अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर मंत्री पार्थ चटर्जी को हटाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को मंत्री पार्थ चटर्जी को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। अभी यह देखने वाली बात होगी कि क्या इस मामले में और भी केश छुपा कर रखा गया है।


Story You May Like