The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

इनरव्हील क्लब वसन्त वाटिका ने अर्थ सेवियर फाउंडेशन को डेड बॉडी फ्रिजर डोनेट किया.

दिल्ली : वैसे तो दान करने के लिए कई सारे सामान और कई सारे साधन होते हैँ. लेकिन जीस चीज को जिसको जरूरत हो और दान मे वहीं चीज मील जाय तो सोने पे सुहागा हो जाता है. ऐसा हीं कुछ काम इनरव्हील क्लब वसन्त वाटिका ने नेक कार्य किया है. आज इनरव्हील क्लब वसन्त वाटिका के पदाधिकारी अर्थ सेवियर फाउंडेशन वृद्धा अनाथालय पहुंचे और डेड बॉडी रखने वाला फ्रिजर डोनेट किया. इतना हीं ये सभी पदाधिकारी वहाँ पर रह रहे सभी लोगों से बात की और उन्हें जीवन अच्छे से जीने के लिए मोटिवेट किया और सभी को जूस दिया.


अर्थ सेवियर फाउंडेशन एक काफी नामी गिरामी वृद्धा अनाथालय है. यहां हजारों की संख्या मे वृद्धा अनाथ लोग बीमार लोग रहते हैँ. इन सभी की देखभाल ये फाउंडेशन करता है. इस फाउंडेशन के चेयरमैन रवी कालरा कई संस्थाओं और भारत सरकार से अवार्ड मील चूका है पिछले कुछ महीने पहले इसी आश्रम मे मौत हो गयी थी. जिसके बाद वहाँ पर रहने वाले लोगों के अलावा बाहर के लोग भी काफी चिंतित थे कि अब इस फाउंडेशन की देखरेख कौन करेगा. चुकि फाउंडेशन के चेयरमैन रवी कालरा के पुत्र की उम्र काफी कम थी और वो उस सेवा भावना से इस फाउंडेशन को चला पाएंगे की नहीं इस पर सभी को संशय था. लेकिन रवी कालरा के मौत के तुरंत बाद हीं उनके पुत्र यश कालरा ने इस फाउंडेशन के भार को अपने कंधे पर उठा लिया और अपने पिता के बताये नक्शे कदम पर चलते हुए बहुत अच्छे से इस फाउंडेशन को चला रहे हैँ. चुकि ये फाउंडेशन सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के मदद से हीं चलता है, इसलिए लोग सेवा भावना के तहत यहां इस संस्था को दान देते हैँ. इस संस्था को काफी दिनों से डेड बॉडी रखने के लिए डिप फ्रिजर बॉक्स की आवश्यकता थी. चुकि यहां काफी संख्या मे बुजुर्ग रहते हैँ जिनमे से कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते हैँ. ऐसे मे उनकी मौत होने पर दाह संस्कार करने या फिर संबंधित विभागों तक बॉडी पहुँचने मे समय लगता है, तबतक बॉडी खराब होने लगती है. इसलिए अब ये डीप फ्रिजर मील जाने से काफी सहूलियत होगी.


जिसके लिए अर्थ सेवियर फाउंडेशन के चेयरमैन जश कालरा ने इनरव्हील क्लब वसन्त वाटिका के टीम का धन्यवाद कहा और आशा किया की आगे भी इसी तरह से इनका सहयोग मिलता रहेगा. वहीं इनरव्हील क्लब के सभी सदस्यों ने कहा कि उन्हें यहां आकर काफी खुशी हुई और उनके दिल को संतोष हुआ कि वो सही जगह और जरूरतमंद लोगों कि मदद की.

वैसे तो दान करने के लिए कई सारे सामान और कई सारे साधन होते हैँ. लेकिन जीस चीज को जिसको जरूरत हो और दान मे वहीं चीज मील जाय तो सोने पे सुहागा हो जाता है. ऐसा हीं कुछ काम इनरव्हील क्लब वसन्त वाटिका ने नेक कार्य किया है. आज इनरव्हील क्लब वसन्त वाटिका के पदाधिकारी अर्थ सेवियर फाउंडेशन वृद्धा अनाथालय पहुंचे और डेड बॉडी रखने वाला फ्रिजर डोनेट किया. इतना हीं ये सभी पदाधिकारी वहाँ पर रह रहे सभी लोगों से बात की और उन्हें जीवन अच्छे से जीने के लिए मोटिवेट किया और सभी को जूस दिया.

Story You May Like