The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राज्यपाल परिवार संग ग्रीष्मकालीन प्रवास पर पहुंचे माउंट आबू, जनप्रतिनिधि और अधिकारी ने किया स्वागत

जयपुर (एकता): राज्यपाल कलराज मिश्र गर्मी के दिनों में ठंडे और पर्वतीय स्थल माउंटआबू पहुंचे। बता दें कि वह परिवार सहित कुछ दिनों के लिए ग्रीष्मकालीन प्रवास पर आए हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार माउंटआबू में भी राजभवन बना हुआ है। गर्मी के दिनों में ठंडे और पर्वतीय स्थल माउंटआबू से राजभवन चलाने की राजस्थान में परंपरा रही है। राज्यपाल उसी को निभाने के लिए माउंटआबू पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक जैसे ही वह रात 9 बजे माउंटआबू पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।


इस दौरान राज्यपाल ने प्रशासनिक अधिकारियों से अनौपचारिक संवाद कर विभिन्न विषयों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि वह यहां रुकेंगे और संबंधित काम को प्राथमिकता से करवाने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले दिन में राज्यपाल जब राज्य की पहली महिला सत्यवती मिश्र के साथ दोपहर करीब 2.30 बजे जयपुर जंक्शन से सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस से आबू रोड जंक्शन रवाना हुए तो जयपुर रेलवे मण्डल के वरिष्ठ मंडल ने उनकी अगवानी की।

Story You May Like