The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

Teacher बनने का सपना देखने वालों के लिए Good News, 4 लाख रुपए होगी महीने की सैलरी

बिहार (एकता): हमारे देश में कई उम्मीदवार ऐसे हैं जो शिक्षक बनने का सपना देखते हैं लेकिन वह कई बार अपनी खामियों के चलते मंजिल तक नहीं पहुंच पाते। हर साल शिक्षकों के लिए भर्तियां निकलती हैं। एक बार फिर से बेरोजगार युवाओं को यह सुनहरा मौका मिला है। बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड साल 2023 बैच के लिए JEE और NEET की Free Coaching देने की तैयारी कर रहा है।



खास बात यह है कि हर साल BSEB जरूरतमंद और गरीब बच्चों को फ्री में कोचिंग देता है। जो उम्मीदवार इस फील्ड में नौकरी करना चाहता है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखना होगा कि उस उम्मीदवार को इस फील्ड में जानकारी होनी चाहिए। वह इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उनके लिए यह सुनहरा मौका है। मीडिया सूत्रों के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन 14 अगस्त से शुरू हो गया है। हालांकि अप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 है। आप 21 को रात 12 बजे तक भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो इस पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको इनकी वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाना होगा। 


जानिए कौन कर सकता है अप्लाई


बता दें कि इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है उसे केवल 8 साल का Experience होना चाहिए। उसके पास किसी नीट या जेईई संस्थान का Certificate होना चाहिए। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करेगा उसे सैलरी पैकेज भी अच्छा मिलेगा। हालांकि उन्होंने यहां पहले जॉब की हो उनकी वहां कम से कम किसी एक महीने में 2.5 लाख रुपए सैलरी होनी चाहिए। वहीं 27 लाख रुपए साल के सैलरी के तौर पर उन्हें मिले हों। बता दें कि ये भर्तियों फिजिक्स शिक्षक के तौर पर निकली हैं। अगर उन्होंने यह Subject पढ़ाया है तो तभी आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।


 


इतनी मिलेगी सैलरी 


जिस उम्मीदवार का चयन होगा उसकी महीने की सैलरी 4 लाख रुपए होगी। हालांकि उनका ये पद Contract Basis पर होगा, जो दो-दो साल के लिए बढ़ाई जा सकते हैं। सैलरी के अलावा काम ठीक होने पर महीने के 5 से 10 परसेंट की बढ़ोत्तरी भी की जाएगी। 


चयन होने पर उम्मीदवार को क्या करना होगा 


जिस दिन आवेदन की अंतिम तिथि होगी उम्मीदवार को उस दिन यानि कि 21 अगस्त 2023 की शाम को उनके मोबाइल पर या ईमेल पर सेलेक्शन की सूचना दे दी जाएगी। जो उम्मीदवार चुने गए हैं उनको 24 अगस्त के दिन इस Address पर पहुंचना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना - 800017। यहां 11.30 से 2.30 बजे के बीच आना होगा। बाकि की जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं।