The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान में चुनावों से पहले तबा+दले, गहलोत सरकार ने इन IAS-IPS अफसरों को किया इधर-उधर

जयपुर (एकता): राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले ही गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने कई आईपीएस अफसरों को इधर-उधर शिफ्ट किया। जिससे अफसरों में हड़+कंप मच गया।


मीडिया सूत्रों के अनुसार छह आईएएस अफसरों और 14 आईपीएस अफसरों के तबा+दले किए गए है। बता दें कि 3 अफसरों को एडिशनल चार्ज का काम दिया गया है। नए संभागों में भी कई अफसरों को कार्य सौंपा गया। जानकारी के मुताबिक अफसरों के ट्रांसफर के लिए भले ही नियम बने हो लेकिन सरकार ही इनका सारा काम देखती है। वह जब चाहे इनको इधर-उधर कर देती हैं। कई अफसर तो कई बार चंद दिनों के लिए कुर्सी के मेहमान होते हैं। एक महीने में तीसरी बार आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई। इससे पहले 2 जून को लिस्ट जारी हुई थी।


बता दें कि जयपुर, गौरव श्रीवास्तव को आईजी पुलिस, क्राइम जयपुर सेकेंड से आईजी पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर,पुलिस मुख्यालय, जयपुर राजेंद्र सिंह को आईजी, लॉ एंड ऑर्डर,पुलिस मुख्यालय जयपुर से आईजी पुलिस, मालिनी अग्रवाल को एडीजी पुलिस, जेल राजस्थान जयपुर से एडीजी पुलिस ट्रेनिंग, जयपुर, सचिन मित्तल को एडीजी भर्ती और पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर से एडीजी पुलिस टेक्निकल सर्विसेज टेलीकम्युनिकेशन एंड टेक्निकल राजस्थान, आरएसी जयपुर में शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही कुछ अधिकारियों समीर कुमार सिंह को डीआईजी पुलिस, एसीबी अजमेर से प्रिंसिपल, राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, किशनगढ़ अजमेर, संजीव नैन को एसपी दौसा से पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण, वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण से एसपी दौसा के पद पर तबा+दले किए गए हैं।

Story You May Like