The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

गहलोत सरकार ने मुफ्त स्मार्ट फोन की योजना में किया बदलाव, अब महिलाओं के खाते में पहुंचेगी फिक्स राशि

जयपुर (एकता): राजस्थान की गहलोत सरकार अब महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। बता दें कि मुफ्त स्मार्ट फोन देने की योजना में थोड़ा बदलाव किया गया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार महिलाओं को अब मुफ्त स्मार्ट फोन की जगह बैंक खातों में राशि पहुंचेगी। दरअसल 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं के लिए इतनी बड़ी संख्या में स्मार्ट फोन पूरे नहीं पड़ रहे थे। जिसके चलते सरकार ने बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने की योजना सोची। लेकिन बाद में उन्होंने सोचा कि महिलाएं खुद फोन खरीद सकती है।


खाद्य विभाग की लाभार्थियों को मुफ्त फूड पैकेट देने की योजना पर भी अभी विचार किया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस योजना का लाभ भी डीबीटी के जरिए देने का प्लान बना रही है। सरकार इन दोनों योजना में थोड़ा परिवर्तन करके का लाभ देने के बारे में भी योजना बना रही हैं।

Story You May Like