The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान में शोधार्थियों को दी जाएगी फैलोशिप, जानिए हर महीने कितनी मिलेगी राशि

जयपुर (एकता): राजस्थान में 6 हजार शोधार्थियों को फैलोशिप दी जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 62.30 करोड़ रुपए के वित्तीय सुझाव को मंजूरी दी है। मीडिया सूत्रों के अनुसार शोधार्थियों को 20 हजार रुपए हर महीने की फैलोशिप दी जाएगी।


राजकीय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे 3800 रिसर्चर्स को देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों और शोध संस्थानों में इंटर्नशिप, सेमिनार के लिए 25 हजार रुपए तक की वित्तीय सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 9.50 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। यह फैलोशिप अधिकतम 2 साल के लिए दी जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा साल 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Story You May Like