The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

जैसलमेर क्रिकेट प्रीमियर लीग में 3500 खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, खूब बरसे छक्के और चौके

जैसलमेर (एकता): राजस्थान के जैसलमेर जिले में पहली बार सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में 3500 खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। बता दें कि जैसलमेर क्रिकेट प्रीमियर लीग में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में किया। मीडिया सूत्रों के अनुसार जैसलमेर प्रीमियम लीग 2023 के द्वितीय चरण का शुभारंभ 15 जून को हुआ।


इस प्रतियोगिता में कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। बता दें कि क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों ने भी अपना शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शेखावत ने कहा कि ऐसा आयोजन जैसलमेर में होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। जैसलमेर में पहली बार 221 टीमों ने क्रिकेट के इस महामुकाबले में अपनी भागीदारी निभाई। 3500 खिलाड़ियों को जर्सी, बैट, बॉल के साथ ही एंट्री फीस भी फ्री दी गई।

Story You May Like