The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

सीएम अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिन से पहले पशुपालकों को दिया ऐतिहासिक तोहफा

राजस्थान (सोनम मल्होत्रा) – राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपना 72वां जन्मदिन मनाया। बता दें कि गहलोत ने अपने इस खास दिन से एक दिन से पहले सरकार ने पशुपालकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। इस के साथ ही बता दें कि सरकार मुफ्त में अब दुधारू भैंस का भी बीमा करेगी। राज्य सरकार के इस बढ़े फैसले को पशुपालकों के लिए ऐतिहासिक बताया गया हैं। राज्य सरकार पशुपालकों के हितों के लिए कार्य कर रही है। इसी के साथ ही सरकार पूरे प्रदेश में 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप लगा रही है। इस कैंप में सरकार की 10 योजना है जिन को शामिल किया गया है।


सरकार इस बीमा की राशि का सारा खरच उठाएगी। सरकार अन्य वर्गों के साथ पशुपालकों के लिए कुछ खास योजनाओं पर काम कर रही है। कुछ खास योजनाई ऐसी है जिससे पशुपालकों पर किसी भी प्रकार का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। इस महंगाई के जमाने में पशुपालकों को सहूलियत मिल पाएगी। इस योजना के सम्पूर्ण प्रदेश में लागू होने से राज्य में पशुपालन के क्षेत्र में विकास के नए और भी मौके मिलेगे। उन्होने मुख्यमंत्री गहलोत का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके आपने इस खास दिन पर अपने जन्मदिन पर बहुत ही अच्छा तोहफा दिया है।


उन्होंने कहा कि राज्य में पशुओं एवं पशुपालकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाएं ऐतिहासिक हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया था। उसी दौरान उन्होंने दुधारू गौवंश के साथ दुधारू भैंस को मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में शामिल करने की घोषणा की थी। महंगाई राहत कैंप में पशुपालक बड़ी संख्या में महंगाई से राहत के लिए प्रमुख 10 योजनाओं में पंजीयन के लिए पहुंच रहे हैं।

Story You May Like