The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान में अगले 4 दिन बारिश की संभावना, जानिए कब मानसून देगा दस्तक

जयपुर (एकता): राजस्थान में कई जिलों में रविवार को जहां मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कोटा शहर में पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। मीडिया सूत्रों के अनुसार बारिश का पानी कई लोगों के मकानों में जा घुसा। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों में कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।


बताया जा रहा है कि यह प्री-मानसून की बारिश है। अगले हफ्ते प्रदेश में मानसून दस्तक दे देगा। साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिले शामिल हैं।

Story You May Like