The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

सावधान - रेगिस्तान फिर उगलेगा आग, लोगों को करना पड़ सकता है मुसीबतों का सामना

राजस्थान (सोनम मल्होत्रा) – मौसम कुछ दिनों से बहुत ही अच्छा था। इसके साथ ही बता दें कि मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला हैं। राजस्थान में गर्मी ने अब कहर मचा दिया हैं। बता दें कि तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। राजस्थान के कुछ भागों में रविवार को भी दोपहर बाद बादल रहने और बादल गरजने की संभावना है। इसके साथ ही बता दें कि राजस्थान के कुछ जिले जैसे कि सिरोही में 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।


मौसम विभाग बता दें कि 40 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान कई भागों में पांच दिन के लिए मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही बता दें कि 13 मई तक आसमान साफ रहेगा। कुछ भागों में दो-तीन दिनों के दौरान तेज हवाएं और आंधी चलने की संभावना है। 8 मई को तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।


 

Story You May Like