The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान के इस मंदिर में घंटी बजाना मना, जान‍िए कौन सा छ‍िपा है गहरा रहस्‍य

झुंझुनूं (एकता): राजस्थान में कई धार्मिक स्थल हैं, हर एक का अपना खास महत्व है। हर एक मंदिर हो या गुरुद्धारा। हर किसी में अपने गहरे राज छिपे होते हैं। ऐसा ही एक मंदिर राजस्थान में स्थित है। इस मंदिर की मान्यता खास है। जहां घंटी नहीं बजाई जाती। इतना ही नहीं इस मंदिर में किसी तरह का शोर करना मना है।


30


मीडिया सूत्रों के अनुसार खजुराहो की तर्ज पर बना ये मां सरस्वती जी का मंदिर झुंझुनूं जिले के पिलानी में बिट्स कैंपस में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण देश के बड़े औद्योगिक घराने बिरला परिवार ने करवाया। मंदिर में मां सरस्वती जी की मूर्ति के साथ ही दुनिया के महापुरुषों की प्रतिमाएं हैं, जिन्होंने इतिहास में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।


28


बताया जा रहा है कि 4 साल बाद 1960 में ये मंदिर बनकर तैयार हुआ। मंदिर को मकराना के सफेद संगमरमर से तैयार किया गया है। खास बात यह है कि ये एक इकलौता मंदिर है, जहां देश-दुनिया के करीब 1267 महापुरुषों की प्रतिमाएं बनी हुई है।  


26

Story You May Like