The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज, 2 दिवसीय दौरे पर आएगी निर्वाचन आयोग की टीम

जयपुर (एकता): राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही राजनीतिक दलों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। बता दें कि इसी साल के आखिर में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसकी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 2 जून को 2 दिन के दौरे पर निर्वाचन आयोग की टीम राजस्थान आ रही है। जानकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम 15 और 16 जून को जयपुर आएगी।


इस दौरान वह सभी पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी। साथ ही चुनाव में काम करने वाली महत्वपूर्ण एजेंसियों एवं विभागों, इनकम टैक्स (सीबीडीटी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), आबकारी, प्रवर्तन निदेशालय, राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई), रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ), सीआईएसफ तथा वाणिज्य कर विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ भी मुलाकात करेगी। प्रदेश के जिलों में ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच का काम 5 जून को किया जाएगा। सभी जगह 11 जून से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन किया जाएगा। इतना ही नहीं लोगों को मतदान के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

Story You May Like