The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

दिल्ली आ रही Air India की फ्लाइट ने अचानक जयपुर में की इमर+जेंसी लैंडिंग, जानिए क्यों

जयपुर (एकता): देश के कई राज्यों में मौसम बदल रहा है। जिससे मूसलाधार बारिश चल रही है। जिससे खराब मौसम के कारण उड़ानों पर भी असर दिखाई दे रहा है। बता दें कि लंदन से दिल्ली की तरफ आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट ने खराब मौसम के चलते जयपुर में इमर+जेंसी लैंडिंग कर दी। जिससे यात्रियों हैरान रह गए।


मीडिया सूत्रों के अनुसार जयपुर में इमर+जेंसी लैंडिंग के बाद विमान के पायलट ने उसे उड़ाने से ही मना कर दिया। इतना ही नहीं यात्रियों को कई घंटों तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा। पायलट का कहना है कि उसने अपनी ड्यूटी पूरी की। अब वह उसे नहीं उड़ा सकता। वहीं इंतजार करने के कई घंटों बाद कुछ यात्री सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए, जबकि कुछ को दूसरे पायलट के जरिए विमान से दिल्ली भेजा गया। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में करीब 350 यात्री सफर कर रहे थे।

Story You May Like