The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राजस्थान के सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के 9 छात्रों ने लहराया परचम, IIT JEE- एडवांस के लिए क्वालीफाई

टोंक (एकता): राजस्थान के टोंक जिले में सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के 9 छात्रों ने परचम लहराया है। बता दें कि IIT JEE- एडवांस के लिए इन छात्रों को क्वालीफाई किया गया। बता दें कि प्रदेश के कई स्कूलों में बदलाव देखा गया है। कैसे बच्चे सरकारी स्कूलों से निकलकर मेहनत कर रहे हैं। 9 छात्रों ने आईआईटी-जेईई मेंस में चयन के बाद आईआईटी एडवांस के लिए क्वालीफाई किया। इन स्कूलों में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल से लेकर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल मौजूद हैं। स्कूली शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए राज्य सरकार को जिला प्रशासन ने नई धार दी है। 


इन छात्रों का हुआ सिलेक्शन


आशीष कुमावत, अक्षय कुमार मीणा, अक्षरा जैन, सुमित वर्मा, राजीव लालावत, राहुल मीणा, नितिन बैरवा, ललित कुमार मीणा, दुष्यंत वर्मा। 

Story You May Like