The Summer News
×
Friday, 17 May 2024

English Learning App: ये ऐप खेल-खेल में ही सिखा देगा आपके बच्चों को इंग्लिस

गीता


चंडीगढ़: OckyPocky: OckyPocky नाम का एक ऐप है जो छोटे-छोटे बच्चों को अंग्रेजी सिखा रहा है।  ये ऐप पूरी तरह से बच्चों के बर्ताव के साथ तालमेल बैठाते हुए बच्चों को खेल-खेल में ही अंग्रेजी सिखा रहा है।


English Learning App: इंग्लिस  क ऐसा लैगुएज है जिसे पुरी दुनिया मे, बोला और समझा जाता है। इसे इंटरनेशनल लैंग्वेज का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में इंग्लिस हमारे लिए बेहद जरुरी हो गया है। हम देश या विदेश कहीं भी जाए इसकी जरुरत हमें किसी दुसरे से बात करने में पड़ ही जाती है। इसके साथ ही अब दुनिया डिजीटलाइज हो गया है हर कुछ इंग्लिस  भाषा के साथ ही आ रहा है । ऐसे में इंग्लिस सीखना बेहद जरुरी हो गया है। सोशल मीडिया पर आयदीन इंग्लिस सिखाने वाले विज्ञापन देखने को मिलते रहते है जो आपको इंग्लिस सिखाने का दावा करते है और बहुत सारे पैसे आपसे ऐंठ लेते है। पर आज हम आपको एक ऐसे इेप के बारे में बताएंगे जो आपके बच्चों के लिए बेहद सहायक सिद्ध हो सकता है।


खेल-खेल में सिखाता है अंग्रेजी


इस ऐप का नाम OckyPocky   है जो आपके के बच्चों  बर्ताव के साथ तालमेल बैठाते हुए  खेल-खेल में ही  अंग्रेजी सिखा रहा है. इस ऐप को अमित अग्रवाल ने इजाद किया है . ये एक ऐसा ऐप है जो काफी कम उम्र के बच्चों को अंग्रेजी सिखा रहा है।


खूब मशहूर है OckyPocky


आजभारत के 1200 से ज़्यादा छोटे शहरों और क़स्बों में करोड़ों से ज्यादा बच्चे OckyPocky का इस्तेमाल कर रहे हैं. आज OckyPocky के जरिए कई स्कूलों से इंग्लिश पढ़ाने की मांग भी आ रही है.


Story You May Like